Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक कांग्रेस में नई नियुक्तियां वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद- गुण्डुराव

कर्नाटक कांग्रेस में नई नियुक्तियां वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद- गुण्डुराव

बेंगलुरू 19 जून।कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्‍यक्ष दिनेश गुण्‍डुराव ने कहा है कि राज्‍य समिति के नये सदस्‍यों की नियुक्ति प्रक्रिया वरिष्‍ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद शुरू होगी।

श्री गुण्‍डुराव ने आज यहां बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा राज्‍य की मौजूदा समिति को भंग किए जाने के बाद नये सदस्‍यों की नियुक्ति प्रक्रिया वरिष्‍ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद शुरू होगी।

कांग्रेस आलाकमान ने राज्‍य समिति को भंग करने के बाद भी अध्‍यक्ष और कार्यकारी अध्‍यक्ष ईश्‍वर खांडरे को बनाये रखा है।