Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल

नई दिल्ली 20 जून।अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस कल मनाया जाएगा। इस बार मुख्‍य कार्यक्रम के लिए रांची का चयन किया गया है।

रांची में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे। इसमें योग संगठनों और योग गुरुओं के अलावा विभिन्‍न राज्‍यों के तीस हज़ार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्‍मीद है।राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली कल अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।

ज्ञातव्य है कि 11 दिसम्‍बर 2014 को संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसे काफी महत्‍व मिला है।