रायपुर 28 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रात लाकडाउन खत्म हो जायेगा,और कल सभी दुकाने एवं व्यसायिक प्रतिष्ठान खुल जायेंगे।
जिला कलेक्टर डा.एस.भारतीदासन ने आज इस बारे में जारी आदेश में कहा कि लाकडाउन स्थायी समाधान नही है,बल्कि कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए फिजिकल डिस्टेसिंग, मास्क,एवं समय समय पर हाथ धोना अधिक कारगर है।उन्होने इसके साथ ही 21 सितम्बर की रात्रि से 28 सितम्बर की रात्रि तक लागू लाकडाउऩ को आगे नही बढ़ाने का निर्णय लिया।
जारी आदेश के अनुसार कल से सभी कार्यालय खुल जायेंगे।व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर कोई प्रतिबन्ध नही होगा।व्यवसायिक संस्थान रात्रि नौ बजे के बाद संचालित नही होंगे।रेस्टोरेंट,होटल एवं होम डिलिवरी भी 10 बजे रात्रि के बाद नही होंगी।
राजधानी में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन एक हजार तक पहुंच जाने पर सख्त लाकडाउन 21 सितम्बर की रात्रि से लगाया गया था।हालांकि अभी भी राजधानी में प्रतिदिन 500 सौ से कहीं अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।