लखनऊ 20 जून।उत्तर प्रदेश में लखनऊ के निकट नगराम में 29 लोगों को ले जा रहे एक वाहन के इन्दिरा नहर में गिर जाने से सात बच्चे लापता हो गए हैं।
आज तड़के हुई इस दुर्घटना में 22 लोगों को बचा लिया गया और दो लड़कियों सहित सात बच्चों की तलाश जारी है।गोताखोरों को खोज अभियान में लगाया गया है।नहर के पानी के रूख को मोड़ने की कोशिश की जा रही है और गोताखोर लगातार लापता बच्चों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के जवानों को भी राहत कार्यों में लगाया गया है।जिला अधिकारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से बच्चों की तलाश में समय लग रहा है। मौके पर सिंचाई विभाग का दल भी मौजूद है और नहर में पानी को कम करने की कोशिशें की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है।