टीकमगढ़(मध्यप्रदेश)30 अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। लाखों करोड़ युवाओं को नोटबंदी ने गब्बर सिंह टैक्स ने बेरोजगार किया।
श्री गांधी ने आज यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया, चोट पहुंचाई। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जैसे ही न्याय योजना चालू होगी जो आपकी आज दुकान नरेन्द्र मोदी चौकीदार ने बंद की है वह एक झटके से चालू हो जायेगी।
टीकमगढ़ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में आज दो और सभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभाएं दमोह और खजुराहों लोकसभा सीटों पर होंगी। फिलहाल इस सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India