Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / टीडीपी के चार राज्यसभा सदस्यों ने थामा भाजपा का दामन

टीडीपी के चार राज्यसभा सदस्यों ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली 20 जून।एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में आज तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के चार राज्यसभा सदस्यों ने पार्टी को अलविदा करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।

टीडीपी के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश,वाईएस चौधरी,सीएम रमेश एवं जीएम राव आज भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्हे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

इन सांसदो ने एक बैठक कर राज्यसभा में टीडीपी का भाजपा में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया।राज्यसभा में टीडीपी के छह सांसद है,इस कारण इनमें से चार सांसदो के टूटकर भाजपा में विलय करने से ये सभी दलबदल के प्रावधान से बच जायेंगे।इन चार सदस्यों के शामिल होने से भाजपा के राज्यसभा में बहुमत जुटाने के प्रयासों को और बल मिलेगा।