Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / योगी आदित्यनाथ विधान परिषद के चुनाव में हुए निर्विरोध निर्वाचित

योगी आदित्यनाथ विधान परिषद के चुनाव में हुए निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ 08सितम्बर।उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को विधान परिषद के चुनाव में निर्विरोध चुन लिया गया है।

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ० दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह को भी निर्वाचित घोषित किया गया है।नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद आज चुनाव अधिकारी ने इन्‍हें चुनाव के प्रमाण-पत्र दिए।

इस उपचुनाव से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को विधानमंडल के उच्‍च सदन का सदस्‍य होने का अवसर मिल गया है, जो अभी तक किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं थे।उनके कार्यभार ग्रहण करने के छह माह के भीतर किसी ना किसी सदन का  सदस्‍य होने की अनिवार्यता थी और यह अवधि 19 सितंबर को पूरी हो रही थी।

श्री अखिलेश यादव और सुश्री मायावती के बाद योगी आदित्‍यनाथ राज्‍य के लगातार तीसरे मुख्‍यमंत्री हैं जिन्‍होंने उच्‍च सदन की सदस्‍यता ग्रहण की है।