Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / तीन तलाक विधेयक फिर लोकसभा में पेश

तीन तलाक विधेयक फिर लोकसभा में पेश

नई दिल्ली 21 जून।विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज लोकसभा में मुस्‍लिम महिला वैवाहिक अधिकार सुरक्षा विधेयक, 2019 पेश किया।

विधि मंत्री श्री प्रसाद जैसे ही विधेयक पेश करने के लिए खड़े हुए,विपक्षी सदस्‍यों ने आपत्ति जताई। विधि मंत्री ने कहा कि नव-निर्वाचित सदन में विधेयक फिर से लाया जा रहा है जो स्‍वीकृत नियमों के अंतर्गत सही है।

उन्‍होंने कहा कि देश में तीन तलाक के मामले बढ़ रहे हैं और यह विधेयक महिलाओं को न्‍याय और अधिकार प्रदान करेगा।कांग्रेस सांसद शशि थरूर और आरएसपी के एम.के. प्रेम चन्‍द्रन ने कहा कि उनकी पार्टी विधेयक का विरोध करती है।