Thursday , February 27 2025
Home / MainSlide / व्यावसायिक बैंकों में किसानों के ऋण माफी हेतु 2100 करोड़ रूपए जारी

व्यावसायिक बैंकों में किसानों के ऋण माफी हेतु 2100 करोड़ रूपए जारी

रायपुर 22 जून।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा द्वारा व्यावसायिक बैंकों में किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफी हेतु 2100 करोड़ रूपए की राशि विमुक्त कर दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में किसानों की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी का कार्य जोरों से चल रहा है। पिछले वित्त वर्ष में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को राशि रूपए 249 करोड़ जारी किए गए थे। चालू वित्तीय वर्ष में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को 21 जून 19 की स्थिति में 451 करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं।

इसी तरह राज्य सरकार द्वारा व्यावसायिक बैंकों में किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफी हेतु 2100 करोड़ रूपए की राशि विमुक्त कर दी गयी है। इस राशि को आहरण कर बैंकों को वितरण की प्रक्रिया जारी है।