Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 25 नवम्बर।जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया है।

रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया कि बतगुंड गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों की कार्रवाई समाप्‍त हो गई है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

एक अन्‍य घटना में, पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्‍मद का एक आतकंवादी मारा गया। मुठभेड़ की यह घटना पुलवामा जिले में पंपोर इलाके में हुई।