Thursday , September 18 2025

भाजपा छत्तीसगढ़ में 06 जुलाई से शुरू करेंगी सदस्यता अभियान

रायपुर 23 जून।छत्तीसगढ़ में डॉ. मा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 6 जुलाई से 11 अगस्त तक भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन पर्व मनाएगी।

राष्ट्रीय सह सदस्यता प्रभारी अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी में जिलों के सदस्यता प्रभारी एवं सह प्रभारियों की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, प्रदेश सदस्यता प्रभारी एवं राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, शिवरतन शर्मा, भूपेन्द्र सवन्नी, मोती लाल साहू, संजय श्रीवास्तव, नवीन मारकंडे, शंकर अग्रवाल, निरंजन सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेंडी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी हर व्यक्ति हर घर तक पहुंचकर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के साथ जोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र के नव निर्माण के लिए आगे बढ़ेंगे।

राष्ट्रीय सह-सदस्यता प्रभारी श्री चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी इस बार ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से सदस्य बनाने के तुरंत बाद एक फार्मेट भरकर उसका सत्यापन भी करेगी और प्रत्येक सदस्य को सदस्यता क्रमांक के साथ सदस्यता कूपन भी दिया जाएगा। पार्टी ने इस बार पिछली बार की तुलना में प्रदेश को 20 प्रतिशत अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है और यह लक्ष्य एक माह के अंदर पूर्ण करना है।