Monday , March 17 2025
Home / MainSlide / भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीकी रिपोर्ट को किया खारिज

भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीकी रिपोर्ट को किया खारिज

नई दिल्ली 23 जून।मोदी सरकार ने धार्मिक स्‍वतंत्रता पर अमरीकी रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि भारत में नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की स्थिति के बारे में किसी अन्‍य देश की सरकार को टीका-टिप्‍पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

अमरीकी विदेश विभाग की अंतर्राष्‍ट्रीय धार्मिक स्‍वतंत्रता पर प्रकाशित ताजा रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत एक सशक्‍त लोकतंत्र है जहां संविधान धार्मिक स्‍वतंत्रता को संरक्षण प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि भारत को  धर्मनिरपेक्षता, विशालतम लोकतंत्र और बहुलतावादी समाज के साथ सहिष्‍णुता और समावेशिता के प्रति अपनी वचनबद्धता पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान अल्‍पसंख्‍यकों सहित अपने सभी नागरिकों को धार्मिक स्‍वतंत्रता की गांरटी देता है।