लखनऊ 23 जून।बहुजन समाज पार्टी(बसपा)के प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक बनाने की घोषणा की है।
सुश्री मायावती ने आज यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह घोषणा की।लोकसभा चुनाव के बाद आज यहां पहली बार देश भर के पार्टी के जिम्मेदार नेताओं, पदाधिकारियों और जोन इंचार्जों के साथ आहूत बैठक में यह अहम घोषणा की।उन्होने बैठक में पदाधिकारियों को विभिन्न राज्यों में अगले साल तक होने वाले विधानसभा चुनावों व जनाधार बढ़ाने के बारे में जरूरी दिशानिर्देश दिए।
लोकसभा चुनावों में 10 सीटो पर मिली सफलता से सुश्री मायावती काफी उत्साहित है। 2014 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी का खाता नही खुला था।इस बार समाजवादी पार्टी से किए गठबंधन के बाद मिली इस सफलता का फिलहाल वह कोई श्रेय समाजवादी पार्टी को देने के मूड में नही है।उन्होने आज फिर बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा कि कई जगहों पर सपा के लोगो ने बसपा उम्मीदवारों को हराने के लिए काम किया।सपा प्रमुख ने जानकारी के बाद भी ऐसे लोगो पर कोई कार्रवाई नही की।