जम्मू 25 जून।जम्मू कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरु होगी।
रेलवे के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह सामब्याल ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने अमरनाथ तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा स्थिति देश के अन्य हिस्सों की तरह ही मजबूत है।
उन्होने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन में आने और यहां से बाहर जाने वाली सभी ट्रेन और सवारियों के समान की जांच विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड जो विस्फोटकों का पता लगाने की पूरी समर्थ्य रखते हैं उनके सहायता से की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई दस्ते की तैनाती के साथ-साथ सांध्या नियंत्रण कक्ष भी श्रद्धालुओं की सहायता के लिए बनाए गए हैं। रेलवे प्लेटफार्म की सुरक्षा बढाने के साथ-साथ बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटे स्थिति पर पूरी नजर रखी जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India