Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मोदी दूसरी बार सत्ता में आने के बाद 30 जून को फिर करेंगे मन की बात

मोदी दूसरी बार सत्ता में आने के बाद 30 जून को फिर करेंगे मन की बात

नई दिल्ली 25 जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस रविवार आगामी 30 जून को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। केन्‍द्र में दूसरी बार सत्‍ता में आने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली मन की बात होगी।

श्री मोदी ने गत जनवरी में मन की बात कार्यक्रम में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की उपलब्‍धियों पर बात की थी। उन्‍होंने कहा था कि स्‍वतंत्रता के बाद से 2014 तक जितने अंतरिक्ष मिशन सफल हुए हैं उतने पिछले चार वर्ष में  सम्‍पन्‍न हुए। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत चन्‍द्रयान-टू अभियान के जरिये जल्‍द ही चन्‍द्रमा पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायेगा।

उन्होने कहा था कि हमारे स्‍टूडेंट्स द्वारा डेवलप किये गये सेटेलाइट्स और साउंडिंग रॉकेट्स अंतरिक्ष तक पहुंच रहे हैं। इसी 24 जनवरी को हमारे विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया कलाम सेट लॉन्‍च किया गया है। ओडि़सा में यूनिवर्सिटी के विद्य‍ार्थियों द्वारा बनाये गये साउंडिंग रॉकेट्स ने भी कई कीर्तिमान बनाये हैं। हम जल्‍द ही चन्‍द्रयान-टू अभियान के माध्‍यम से चांद पर भारत की मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।