नई दिल्ली 25 अगस्त।केन्द्र सरकार,देशभर के स्कूलों के शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के लिए इस महीने के अंतिम सप्ताह में वैक्सीन की दो करोड़ अतिरिक्त डोज उपलब्ध करायेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने आज सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश, शिक्षा की एकीकृत जिला सूचना प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हैं और राज्य सरकार के शिक्षा विभागों, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन के साथ समन्वय स्थापित करके कर सकते हैं।
बैठक के दौरान कोविडरोधी टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों को टीके की दूसरी डोज देने को बढ़ावा देने और स्कूली शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के प्रतिरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी गई।राज्यों को आपात कोविड कार्रवाई पैकेज कोष के तुरंत इस्तेमाल के बारे में बताया गया। उन्हें कोविड निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और आगामी त्योहारों से पहले एहतियाती उपाय करने को कहा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India