Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में कार के कुचलने से तीन बच्चों की मौत

बिहार में कार के कुचलने से तीन बच्चों की मौत

पटना 26 जून।बिहार की राजधानी पटना में आज एक कार के कुचल देने से फुटपाथ पर सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई।आक्रोशित लोगो ने बाद में कार के चालक को पीट पीट कर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के तेज गति से आ रही एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे बच्चों को कुचल दिया। इससे  तीन बच्‍चो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। बाद में स्‍थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और वाहन चालक को पीट-पीटकर मार डाला।

पुलिस ने बताया कि कार चालक नशे में था।मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।