सिरसा/पंचकुला 09सितम्बर।डेरा सच्चा सौदा के दो प्रमुख कार्यकर्ताओं को डेरा प्रमुख गुरूमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकुला में हिंसा भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पंचकुला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि डेरा के पंचकुला केन्द्र के प्रभारी चमकौर सिंह और एक अन्य प्रमुख कार्यकर्ता दानसिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।पंचकुला मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने ये गिरफ्तारियां कीं। 25 अगस्त को पंचकुला में दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस को इन दोनों की तलाश थी।
पटियाला से पंजाब पुलिस के एक कमांडो करमजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। करमजीत, राम-रहीम की सुरक्षा में तैनात था।पुलिस का कहना है कि इस कमांडो को पंचकूला अदालत परिसर से राम-रहीम को भगाने के षड्यंत्र में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया।
इस बीच सिरसा में डेरा मुख्यालय की तलाशी आज दूसरे दिन भी जारी है।