Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या के मामले में आरोप मुक्त

सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या के मामले में आरोप मुक्त

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व टीवी एंकर और निर्माता सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपमुक्त कर दिया है।

न्यायालय ने सुनवाई अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली इलियासी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें निर्दोष करार दिया।

दिसम्बर 2017 में सुनवाई अदालत ने इलियासी को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी और कहा था कि इलियासी ने 18 साल पहले अपनी पत्नी अंजु की हत्या करके उसे आत्महत्या का रंग दिया था।