Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / विश्वकप में आज भारत का मुकाबला वेस्ट इंडीज़ से

विश्वकप में आज भारत का मुकाबला वेस्ट इंडीज़ से

मैनचेस्‍टर 27जून।आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में आज भारत का मुकाबला वेस्‍टइंडीज़ से होगा।

छठे राउंड रोबिन मैच में भारत का मुकाबला वेस्‍टइंडीज़ से होगा और इस मैच में वह अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहेगा।भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले चार मैचों में से दो मैच जीतना जरूरी है।

कल रात बर्मिंघम में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीद बरकरार रखी है।पाकिस्‍तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड को छह विकेट पर 237 रन पर समेट दिया। 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने यह लक्ष्‍य पांच गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। बाबर आजम ने नाबाद 101 रन बनाए और उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।