रायपुर 27 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के छू-लो-आसमान योजना के तहत् भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए क्वालिफाई करने वाले चार होनहार विद्यार्थियों ने मुलाकात की।
श्री बघेल ने इन विद्यार्थियों को एन.एम.डी.सी. की ओर से सवा-सवा लाख रूपए का चैक प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इन बच्चों को एन.एम.डी.सी. और जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की महात्वाकांक्षी योजना छू-लो-आसमान के तहत इंजिनियरिंग और. मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी गई थी।
एन.एम.डी.सी. के चैयरमेंन और प्रबंध संचालक एन.बैजेन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि आई.आई.टी. के लिए चार विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। इनमें से दो विद्यार्थियों का आई.आई.टी. में चयन हो चुका है तथा काउंसिलिंग में दो विद्यार्थियों दंतेवाड़ा के हरीश बघेल और धमतरी के वेदप्रकाश के चयन होने की संभावना है।उन्होंने बताया कि एन.एम.डी.सी. की ओर से आई.आई.टी.और एम्स में विद्यार्थियों के चयन होने पर पांच-पांच लाख रूपए की राशि उनके पाठ्क्रम के दौरान समान वार्षिक किश्तों प्रदान की की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजुर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, एन.एम.डी.सी.के निदेशक (उत्पादन)प्रदीप सतपथी और सलाहकार दिनेश श्रीवास्तव सहित विद्यार्थियों के शिक्षक भी मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India