रायपुर 04 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को मिले समर्थन से भूपेश सरकार पूरी तरह घबरा गई है।
श्री साव ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इस बौखलाहट में वह अब तमाम लोकतंत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख कर असभ्यता और आशालीनता पर उतर आई है।देश के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ, जब प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्य की किसी सरकार ने बंद आयोजित किया हो और प्रधानमंत्री की सभा में जाने से जबरन रोकने की ऐसी साजिश रची हो।
उन्होने नगरनार संयंत्र के शुभारंभ के शासकीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तो उपस्थित नहीं हुए, कैबिनेट का कोई प्रतिनिधि तक उपस्थित नहीं होने दिया। मुख्यमंत्री की ऐसी ईर्ष्या, ऐसा अमर्यादित आचरण लोकतंत्र में कतई स्वीकार नहीं है। श्री साव ने कहा कि बस्तर बंद और बहिष्कार से कांग्रेस का छत्तीसगढ़ विरोधी, बस्तर विरोधी, विकास विरोधी चेहरा फिर से उजागर हुआ। यह तय हो गया कि भूपेश सरकार को राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है।