Saturday , January 31 2026

पुरुष सिंगल्स का खिताबी मुकाबला राफेल और एंडरसन के बीच

न्यूयार्क 09 सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्‍स का खिताबी मुकाबला आज राफेल नडाल और केविन एंडरसन के बीच होगा।

नाडेल और एंडरसन ने आज सुबह अपने-अपने मैच जीते।राफेल नडाल ने अर्जेन्‍टीना के जे. डेल पोत्रो को हराया।दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन ने स्‍पेन के पी.कार्रेनो बुस्‍टा को हराकर फाइनल में जगह बनाई।फाइनल सोमवार को भारतीय समय के अनुसार तड़के एक बजकर तीस मिनट पर होगा।

महिला सिंगल्‍स फाइनल में स्‍लोन स्‍टीफंस और मेडिसन कीज़ के बीच मुकाबला होगा।ये मैच भारतीय समय के अनुसार कल तड़के एक बजकर 30 मिनट पर होगा। भारत की चुनौती कल महिलाओं के डबल्‍स सेमीफाइनल के साथ ही खत्‍म हो गयी।