Sunday , October 5 2025

लोकसभा ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने को दी मंजूरी

नई दिल्ली 28 जून।लोकसभा ने जम्‍मू-कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने संबंधी प्रस्‍ताव को आज पारित कर दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में प्रस्‍ताव पेश करते हुए देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार, राष्‍ट्र, नागरि‍क और सीमा की सुरक्षा को उच्‍च प्राथमिकता देती है।श्री शाह ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त नहीं करने की नीति अपनाई है और इसे जारी रखा जाएगा।

सदन में जम्‍मू-कश्‍मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पारित हो गया।इसके अनुसार जम्‍मू में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से दस किलोमीटर के भीतर रहने वाले लोगों को शैक्षणिक संस्‍थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का प्रावधान है।