Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया

घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर 09सितम्बर।जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर शहर में रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज एक आतंकवादी मारा गया।

इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने का सुराग मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सवेरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी की कार्रवाई शुरू की।पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।ऐसा माना जा रहा है कि दो और आतंकवादी इलाके में छुपे हैं।दक्षिणी कश्‍मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों के 16 गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।ऐहतियातन सोपोर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलम्बित कर दी गई हैं।