जम्मू 01 जुलाई।जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले में आज सुबह हुई बस दुर्घटना में 35 लोगो की मौत हो गई है,जबकि अन्य 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उपायुक्त किश्तवाड़ अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि यह दुर्घटना आज सवेरे एक मिनी बस के गहरे खड्ड में गिरने से हुई।यह बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी, तभी सिरगवारी के निकट यह दुर्घटना हुई। बचाव कार्य जारी है।उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को हवाई मार्ग के द्वारा जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जबकि अन्य चार घायलों को किस्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों के निकट संबंधियों को पांच पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है और प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बेहतर से बेहतर ईलाज मुहैया कराया जाए। राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं के सभी कारणों की यहां जांच की जाएगी और इनको रोकने के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India