Friday , September 19 2025

वित्त विभाग ने विकास कार्यों पर सहमति लेने का आदेश लिया वापस

रायपुर, 02 जुलाई।छत्तीसगढ़ में वित्त विभाग ने राज्य बजट से वित्त पोषित तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के लिए सहमति लेने के पूर्व में जारी आदेश को वापस ले लिया है।

वित्त विभाग ने शासन के सभी विभागों, राजस्व मंडल, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और जिला अध्यक्षों को सूचित किया है कि राज्य बजट से वित्त पोषित तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के लिए अब वित्त विभाग से फिर से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग ने राज्य में नई सरकार के गठन के बाद गत 22 दिसम्बर राज्य बजट से वित्त पोषित सभी अप्रारंभ निर्माण कार्यों को वित्त विभाग की पुनः सहमति के बाद ही आरंभ करने के निर्देश दिए गए थे।