Wednesday , October 15 2025

अमरजीत केन्द्र से खाद्यान्न, केरोसिन के आबंटन में वृद्धि की करेंगे मांग

रायपुर 06 अगस्त।छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत कल केन्द्रीय खाद्य मंत्री से मिलकर राज्य के खाद्यान्न संबंधित मुद्दे पर चर्चा कर निराकरण करने का आग्रह करेंगे।

श्री भगत बैठक में राज्य के लिए केन्द्र सरकार द्वारा केरोसिन और कल्याणकारी संस्थाओं के खाद्यान्न आबंटन में वृद्धि की मांग करेंगे।श्री भगत ने इस सम्बन्ध में आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक ली।श्री भगत ने विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अधिकारियों ने मंत्री श्री भगत को धान उपार्जन एवं मीलिंग से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में भारतीय खाद्य निगम द्वारा उसना चावल के साथ-साथ अरवा चांवल लेने, उपार्जित चांवल के मूवमेंट हेतु पर्याप्त संख्या में रेक प्रदाय, लंबित परिवहन व्यय का भुगतान, बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्र के मीलरों से उसना चांवल के संबंध में भारतीय खाद्य निगम द्वारा नये बेस डिपो की स्थापना आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में चर्चा की गई।