नई दिल्ली 02 जुलाई।लोकसभा ने आज भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इस विधेयक का उद्देश्य देश में मेडिकल शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रशासन में उत्कृष्टता लाना है। यह विधेयक इस संबंध में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा। विधेयक में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग स्थापित करने का प्रावधान है। यह आयोग देश में मेडिकल शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र को नियंत्रित करेगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह विधेयक समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आम आदमी को सक्षम और नैतिक स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है। डॉ० हर्षवर्धन ने कहा कि अगले दो वर्षों में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार होंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में मेडिकल सीटों में करीब 15 हजार की वृद्धि की गई है।