नई दिल्ली 09सितम्बर।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जंयती नटराजन के परिसरों पर छापेमारी की है।इससे पहले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मनमोहन सरकार में मंत्री रही श्रीमती नटराजन पर आरोप है कि उन्होंने पर्यावरण मंत्री के रूप में कानून का उल्लंघन कर वनभूमि को खनन के लिए देने की मंजूरी दी थी।
एफआईआर में इलैक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उमंग केजरीवाल और अन्य लोगों के नाम हैं।यह मामला, 2012 में झारखंड में सिंधभूमि जिले में सारंडा वन क्षेत्र की भूमि के बारे में है। आरोप है कि श्रीमती जयंती नटराजन ने यह मंजूरी उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए और महानिदेशक वन विभाग की सलाह के बिना दी।