 चेन्नई 25 सितम्बर।तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के अधीन जांच आयोग का गठन किया है।
चेन्नई 25 सितम्बर।तमिलनाडु सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के अधीन जांच आयोग का गठन किया है।
मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने आज इसकी घोषणा करते हुए यह भी बताया कि जयललिता के चेन्नई स्थित पोएस गार्डन निवास को सरकार द्वारा संचालित स्मारक बनाया जाएगा।
उन्होने कहा कि पार्टी लाइन से उपर उठकर नेता पूर्व मुख्यमंत्री की मृत्यु की जांच की मांग कर रहे हैं।श्री दिनदिगुल श्रीनिवासन पहले ही स्पष्ट रूप से यह बता चुके हैं कि किसी को भी बीमार जे जयललिता से मिलने की इजाजत नहीं थी और उन्हें सुश्री ससिकला से बात करने को कहा जाता था।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुश्री जे0 जयललिता के बिगड़े स्वास्थ्य, तीन विधानसभा उपचुनाव के दौरान उनके अंगूठे के निशान के साथ ही उनकी बीमारी से जुडे बहुत से सवाल अभी भी अनसुलझे हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					