Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / एक हजार से अधिक स्टेशनों का माडल स्टेशन बनाए के लिए हुआ चयन- गोयल

एक हजार से अधिक स्टेशनों का माडल स्टेशन बनाए के लिए हुआ चयन- गोयल

नई दिल्ली 03 जुलाई।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आदर्श स्‍टेशन योजना के अंतर्गत उन्‍नयन के लिए अब तक एक हजार 253 रेलवे स्‍टेशनों की पहचान कर ली गई है।

श्री गोयल ने लोकसभा में प्रश्‍न काल के दौरान कहा कि 2018-19 के दौरान  जोनल रेलवे के माध्‍यम से 68 अतिरिक्‍त स्‍टेशनों का उन्‍नयन किया गया था।उन्होने कहा कि इनमें से 1103 स्‍टेशनों का उन्‍नयन किया गया था जबकि 150 स्‍टेशनों को 2019-20 में विकसित करने का लक्ष्‍य है।

उन्‍होंने कहा कि प्‍लेटफार्म में सुधार, शौचालय सुविधाएं, पैदल यात्रा पुल, एस्‍केलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं इस योजना में शामिल हैं।