Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / राजनीतिक दलों को चंदा देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए उठाए जायेंगे कदम

राजनीतिक दलों को चंदा देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए उठाए जायेंगे कदम

नई दिल्ली 03 जुलाई।विधि और न्‍यायमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार ने राजनीतिक दलों को चंदा देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

श्री प्रसाद ने आज राज्‍यसभा में चुनाव सुधारों की आवश्‍यकता पर अल्‍पकालिक चर्चा का उत्‍तर देते हुए धन-बल के प्रभाव से चुनावों को मुक्‍त करने के लिए और कदम उठाए जाने की आवश्‍यकता पर बल दिया।उन्होने कहा कि देश में एक राष्‍ट्र एक चुनाव का समय अब आ गया है और इस पर अब खुले मन से विचार होना चाहिए।

विधि मंत्री इलेक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम के बारे में विपक्ष के आरोपों और आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि जब विपक्षी दल  इसी प्रणाली से चुनाव जीतते हैं तब यह कोई मुद्दा क्‍यों नहीं बनता।उन्होने कहा कि 2019 की एतिहासिक विजय गरीबों के कारण हुई और गरीबों ने हमारी सरकार बनाई है।