Tuesday , November 4 2025

तीन हवाई अड्डे अडानी इंटरप्राइजेस को पट्टे पर

नई दिल्ली 03 जुलाई।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन हवाई अड्डे अडानी इंटरप्राइजेस को पट्टे पर देने का निर्णय लिया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने आज संवाददाताओं को बताया कि भारतीय हवाई अडडा प्र‍ाधिकरण के अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू हवाई अडडों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के जरिये सबसे ऊंची बोली लगाने वाले अडानी इंटरप्राइजेस को पट्टे पर देने के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दी।

उन्होने बताया कि..तीन एयरपोर्ट की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है, तो इसको भी हाईस्‍ट बीडर जो है, उन्‍हीं को देने का फैसला भी हुआ है। इससे आज जितना फायदा हो रहा है लगभग दो ढाई करोड़ रुपये तो उससे दस गुना ज्‍यादा पैसा तो अप-फ्रंट और उसके साथ-साथ हर साल के मुनाफे में भी वो भागीदार एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया रहेगी, तो ये विन-विन सिचवेशन है..।