Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नौ स्थानों पर होगी स्वचलित मौसम केन्द्र की स्थापना

छत्तीसगढ़ में नौ स्थानों पर होगी स्वचलित मौसम केन्द्र की स्थापना

रायपुर 05 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए 09 स्थानों पर स्वचलित मौसम केन्द्र की स्थापना की जाएगी।

राज्य के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकीय विभाग द्वारा इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी गई है।जारी अधिसूचना के अनुसार सुकमा जिले में छह, कोरिया जिले में दो और बलौदा बाजार जिले में एक नये स्वचलित मौसम केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

राज्य शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकीय विभाग द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार सुकमा जिले के केरलापाल, मरईगुडा, दोरनापाल, जुगरगुडा, चितलनार, कांकेर लंका, इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले में करही बाजार एवं कोरिया जिले में काटाडोल और घाघरा में स्वचलित मौसम केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।