Tuesday , January 20 2026

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उलाला कमबैक की तैयारी में

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उलाला अब जल्द ही कमबैक की तैयारी में हैं।चर्चा है कि प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा के जल्द आने वाले तवायफ शो के लिए उनका नाम लगभग तय हो गया है।

प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने शो के लीड रोल के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ से पॉपुलर हुई हिना खान को लेना चाहती थी,लेकिन उनके बिग बास में जाने की खबरों के बाद स्नेहा उलाला उनकी पहली पसन्द है।

स्नेहा उलाला ने 2005 में सलमान की फिल्म लकी से अपने कैरियर की शुरूआत की थी।इस फिल्म में लीडिंग लेडी का किरदार निभा चुकी स्नेहा करीब चार सालों से फिल्मों से दूर हैं।मिली जानकारी के अनुसार वह अब एक नए शो में सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आ सकती हैं।

प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा शो के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही हैं।खबरों के अनुसार इन दिनों मेन लीड के लिए ऑडिशन चल रहे हैं,जिसमें स्नेहा उलाल का नाम लिस्ट में सबसे आगे है।फिल्म ‘पिंक’ की प्रोड्यूसर रही रश्मि की पहली पसंद स्नेहा उलाल ही हैं।