Wednesday , December 17 2025

बागी विधायकों ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल की याचिका

नई दिल्ली 10 जुलाई।कर्नाटक के  कांग्रेस और जनता दल सैक्‍युलर के 10 बागी विधायकों के उच्चतम न्यायालय में अपील करने से राजनीतिक संकट और गहरा गया है।

इन विधायकों ने याचिका में आरोप लगाया है कि राज्य विधानसभा अध्यक्ष जानबूझकर उनके इस्तीफे मंजूर नहीं कर रहे।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के इस तर्क पर ध्यान देते हुए आश्वासन दिया कि इस याचिका को कल सुनवाई  के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है।