Thursday , September 18 2025

गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल

पणजी 11जुलाई।गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक पार्टी से अलग हो कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में इन विधायको ने विधानसभा अध्‍यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि उन्‍हें विधायकों का एक पत्र मिला है और उन्‍होंने उसे स्‍वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा को और मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

कांग्रेस से अलग होने वाले विधायकों के समूह का नेतृत्‍व विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस विलय का उद्देश्‍य गोवा के विकास और राज्‍य सरकार को मज़बूती प्रदान करना है।

कांग्रेस के 10 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से गोवा विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्‍या 17 से बढ़कर 27 हो गई है। इससे भाजपा नेतृत्‍व वाली सरकार और मज़बूत हो गई है।जिसे पहले से ही गोआ फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्‍त है।अब 40 सदस्‍यों के सदन में भाजपा नेतृत्‍व वाली सरकार को 33 विधायकों का समर्थन प्राप्‍त है।