Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / रेलवे ने पांच राज्यों में 960 कोविड देखभाल कोच तैनात किए

रेलवे ने पांच राज्यों में 960 कोविड देखभाल कोच तैनात किए

नई दिल्ली 17 जून।रेलवे ने पांच राज्‍यों में 960 कोविड देखभाल कोच तैनात किए हैं।

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में 503,उत्‍तर प्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 20 और मध्‍य प्रदेश में पांच कोच तैनात किए गए हैं।इन राज्‍यों ने कोचों की तैनाती का आग्रह किया था।

रेलवे ने राज्यों को अपने 5231 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। ज़ोनल रेलवे ने इन कोचों को कोरोना के बहुत मामूली और हल्के लक्षणों वाले मामलों के प्रयोग के लिए कोविड देखभाल केन्‍द्रों के रूप में परिवर्तित किया है। राज्‍य सरकारें इन कोचों के लिए डॉक्‍टर और पैरामेडिकल कर्मी उपलब्‍ध कराएंगी।