Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / राहुल ने लोकसभा में किसानों की आत्महत्या का उठाया मुद्दा

राहुल ने लोकसभा में किसानों की आत्महत्या का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली 11 जुलाई।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया।

श्री गांधी ने कहा कि कल केरल के वायनाड में एक किसान ने कर्जे के कारण आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के किसान तनाव में हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसके जवाब में कहा कि देश में किसानों की आत्महत्या में कमी आई है और नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाये हैं और आगे भी उठाती रहेगी।