बेंगलुरू 11 जुलाई।कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है। कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक आज शाम यहां पहुंचने के समाचार हैं।उनमें से एक कांग्रेस बागी विधायक एस टी सोमशेखर यहां पहुंच गए है।
उन्होंने कहा कि वे सब मिलकर आज शाम स्पीकर से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने आज सुबह बैठक की और सरकार बचाने के पर्यत्न पर बहस की। 107 संख्या बल के साथ बीजेपी स्पीकर के नतीजे का इंतजार कर रही है। आज शाम बीजपी अपने पार्टी ऑफिस की बजाए विधानसभा कार्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई है।