Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / एयर इंडिया का निजीकरण जल्द से जल्द – पुरी

एयर इंडिया का निजीकरण जल्द से जल्द – पुरी

नई दिल्ली 29 अगस्त।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार एयर इंडिया के निजीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसका निजीकरण जल्‍द से जल्‍द किया जाएगा और सौदा भी अच्‍छा ही होगा।

उन्होने कहा कि यह प्रथम श्रेणी की एयरलाइंस है।जो भी इसका अधिग्रहण करेगा वह भाग्‍यशाली होगा और मुझे यकीन है कि इसे निजी क्षेत्र में सशक्‍त सिद्धान्‍तों पर चलाने में सक्षम होगा। यह पूरी तरह निजीकरण होगा। हमें कम से कम समय में सर्वश्रेष्‍ठ सौदा करना है।

इससे पहले श्री पुरी ने एविएशन जॉब पोर्टल की भी शुरूआत की। वेब-आधारित यह पोर्टल इस क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच संपर्क मंच होगा।