Tuesday , July 8 2025
Home / MainSlide / दो चरणों में 82 नये चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाएंगे – हर्षवर्धन

दो चरणों में 82 नये चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाएंगे – हर्षवर्धन

नई दिल्ली 12 जुलाई।केन्‍द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत दो चरणों में 82 नये चिकित्‍सा महाविद्यालय खोले जाएंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन ने आज लोकसभा में पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए ये जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि योजना के पहले चरण में बीस राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 58 जिलों की पहचान कर ली गई है, जिनका अनुमोदन केन्‍द्र सरकार ने कर दिया है।

उन्होने बताया कि दूसरे चरण के लिए आठ राज्‍यों में 24 चिकित्‍सा महाविद्यालय खोले जाएंगे। इनमें से 17 को मंजूरी भी दे दी गई है।