पणजी 14 जुलाई।पचासवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन गोवा की राजधानी पणजी में 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक किया जायेगा।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव संचालन समिति की आज यहां हुई बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक प्रदर्शनी में नवीनतम प्रौद्योगिकी, फिल्म निर्माण और फिल्मों से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी दी जायेगी।
इस बार के फिल्म समारोह में रूस भागीदार देश होगा। इस अवसर पर प्रकाश जावड़ेकर ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत के साथ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का विशेष स्वर्ण जयंती पोस्टर जारी किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India