रायपुर 22 मार्च।उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) को कोविड काल में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
कंपनी की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह अवार्ड महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के नरीमन प्लाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया।कोविड काल में समुदायों और सरकार को बहुआयामी सहयोग के लिए जिन्दल स्टील एंड पावर को यह सम्मान प्रदान किया गया। यह अवार्ड प्राप्त करने के उपरांत जिन्दल स्टील एंड पावर के सीएसआर हेड प्रशांत होता ने कहा कि इस सम्मान का श्रेय चेयरमैन नवीन जिन्दल और जेएसपी की सेवा शाखा, जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल के प्रेरणादायक नेतृत्व और अग्रिम पंक्ति के कोविड वारियर्स को जाता है।
श्रीमती जिन्दल ने इस सम्मान के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी पूरी मानवता के लिए चुनौती है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और समाज पर गंभीर असर पड़ा। संकट की इस घड़ी में जेएसपीएल फाउंडेशन ने लोगों का जीवन बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। मार्च 2020 में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मिशन जीरो हंगर के तहत जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India