Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन लेने कल से शिविर

राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन लेने कल से शिविर

रायपुर 14 जुलाई।छत्तीसगढ़ में नये राशन कार्ड के लिए सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डो में कल से आवेदन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 15 जुलाई से 29 जुलाई के बीच इसके लिए आवेदन जमा करना होगा। इस अभियान के तहत राज्य के 58 लाख 54 हजार राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा।

नये राशन कार्ड का वितरण ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में 1 से 8 सितम्बर के दौरान आयोजित होने वाले राशन कार्ड वितरण शिविर में किया जाएगा।नवीनीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।आवेदन पत्र एवं राशन कार्ड दोनों राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क प्राप्त होंगे।

नये राशन कार्ड जारी होने तक राशनकार्डधारियों पुराने राशन कार्ड पर ही राशन सामग्री प्राप्त होती रहेगी। नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय ही उन्हें अपना पुराना राशन कार्ड जमा करना होगा।