Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

दंतेवाडा 14 जुलाई।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई  मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, जबकि एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया।मारे गए नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रूपए का इनाम घोषित था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह किरंदुल थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त एवं सर्चिंग के लिये गया था।इसी दौरान गुनियापाल गांव के पास स्थित जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।लगभग एक घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर मौके से भाग गये।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी में दो नक्सलियों के शव तथा दो 303 रायफल, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार,  बैटरी, दैनिक उपयोग की सामग्रियां और नक्सली साहित्य  बरामद हुआ।मृतक नक्सलियों की शिनाख्त छोटा देवा और मंगली मुया के रूप में हुई है। मौके से भाग रही एक महिला नक्सली कोसी माड़वी को भी गिरफ्तार किया गया है।मृतक नक्सलियों पर पांच- पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था।