काठमांडू 12 मार्च।नेपाल में बंगलादेश के एक विमान दुर्घटना में 49 यात्रियों की मृत्यु हो गई और 22 घायल हो गए हैं।
राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यू०एस०-बंगला एयरलाइंस का यह विमान चालक दल के सदस्यों सहित 71 लोगों को ढाका से लेकर काठमांडू आ रहा था।
नेपाल की सेना के प्रवक्ता बिग्रेडियर गोकुल भंडारी ने बताया कि बचाय कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 22 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
नेपाल के प्रधानमंत्री के०पी० शर्मा ओली ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि दुर्घटना की तत्काल जांच की जाएगी। नेपाल में पिछले तीन दशकों में ये सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India