शिमला 15 जुलाई।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कुमारहट्टी में भारी बारिश के कारण कल चार मंजिला इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। मृतकों में एक महिला और सेना के 12 जवान शामिल हैं।
मलबे में सेना के जवानों सहित कई लोगों के फंसे होने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मलबे में फंसे 42 लोगों में से 17 जवानों और 11 घायल नागरिकों को निकाला जा चुका है। जबकि सेना के एक जवान के लिए अभी भी बचाव कार्य जारी है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में हो रहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और घायलों का कुशल क्षेम पूछा।उन्होने बाद में पत्रकारों से कहा कि घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दे दिए गए है और भवन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India