Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पी0 चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर 07 अगस्त तक रोक

पी0 चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर 07 अगस्त तक रोक

नई दिल्ली 10 जुलाई।दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी0 चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ती चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक को सात अगस्त तक बढ़ा दिया है।

इससे पहले अदालत ने मौखिक रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता को तीन जुलाई को गिरफ्तार न करने का आदेश दिया था।इस आदेश के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अदालत से आई एन एक्स  मीडिया मामले में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी, क्योंकि पूछताछ के दौरान उनका रवैया टाल मटोल वाला और असहयोगपूर्ण रहा है।

श्री चिदम्बरम ने अग्रिम जमानत याचिका में तर्क दिया था कि उन्हें उस मामले में परेशान किया जा रहा है,जिसमें उनका नाम ही नहीं है।